तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना।💔
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले।💔
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।😔
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।💔
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।💔
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।💔
रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं,
इस में लिखे हुए हैं वफाओं के तज़करे।💔
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।💔
Jab Tak Na Lage Ek Bewafai Ki Thokar,
Har Kisi Ko Apne Mahboob Pe Naaz Hota Hai.💔
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।💔💔
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम...!
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की
💗 जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं 💗 💔
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है 💔
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं...
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे
बहुत शोक था दुसरो को खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को अकेला पाया
किसी को इतना IGNORE मत करो की
वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए
दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,दूर होकर भी याद आ रहा है कोई ,हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे ,इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई !
दिल पर लग जाती है उन्हें अक्सर हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी बोलो बुरा नहीं लगता...
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो !!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नहीं वैसे तो सब कुछ आ मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था
दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं इसलिए जब कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर ही जाता है
बहुत जल्दी भरोसा कर रहे हो, कभी पहले टूटा नहीं क्या💔
मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा....
वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे...
ग़म इस बात का नहीं की आप मिल न सकेंगे ,
दर्द इस बात का है की हम आपको भुला न सकेंगे
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं, दिल का दर्द किसे दिखाएं, मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं |
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे
जब लोगों के दिल भर जाते हैं.....
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं.....!
हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था
जिनको मेरी फ़िक्र नहीं उनका अब से कोई ज़िक्र नहीं
कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की
आज उतनी हसरत है तुझे भूल जाने की
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है ,
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए 💔
कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये,
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये💔
ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते 😒
फिलहाल तोह यूँ है कुछ कर नहीं सकते,
तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नहीं सकते,
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे,
किस्मत तोह देखो के झाड़ नहीं सकते,
फिलहाल तोह यूँ है कुछ कर नहीं सकते. 😔💔
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए ……….
पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ !!!!💔
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर 💔
वो रो रो कर कहती रही, मुझे नफरत है तुमसे, मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है की अगर इतनी नफरत ही थी तो, वो रोई क्यों💔😔
उसकी तहज़ीब की वो झुककर मिला था मुझसे
वरना वो शख्स क़द मै बहुत बड़ा था मुझसे।
#life #respact #love #sad
_ये बात सच है जब किसी की ज़िन्दगी में नए लोग आ जाते है तो वो पुराने लोगो की अहमियत को भूल जाते है💔💔_
जब कोई आपकी नाराज़गी की फ़िक्र करना छोड़ दे तो समझ लेना रिश्ता ख़तम मजबूरी शुरू
दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है
एक सवाल था तुझसे क्या तुझे सच मैं प्यार था मुझसे.
मेरी आंखे देखकर लोग कहते हैं लगता है तेरा चाहने वाला तुझे आजमाता बहुत है 💔
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेगे,भूल गया तो समझ लेना खुदा ने हमे याद कर लिया..😒
बहुत देर करदी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने मे ..! वोह दिल निलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हरी थी !💔
नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा. . . बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है. .
जरा देखो तो, ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है! 'इश्क' हो तो कहना, अब दिल यहाँ नहीं रहता…
इतिहास गवाह है- 'खबर' हो या 'कबर' खोदते हमेशा अपने ही हैं|🙏🏻
तुम बेवफा नही मगर इतना ज़रूर हैं तुम पहले जैसे थे अब वैसे नही रहे. 🙏🏻🙏🏻
वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना.😏
आज परछाई से पूछ ही लिया , क्यों चलते हो.. मेरे साथ..उसने भी हंसके कहा ,और कौन है...तेरे साथ !!
कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए..❗️ मै सही तुम गलत के खेल में, न जाने कितने रिश्ते ढह गए..‼️
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है , मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की....❤️
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है ,हम तन्हाई में बैठे रोते है,लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते देखा है। 😢
उसने कहा मोहब्बत करोगे मुझसे,
मैंने कहा मोहब्बत किसी के कहने
से नहीं की जाती..
जिसने होनी होती है उससे
बस अपने ही आप हो जाती है..।
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी... सताएगी कमी मेरी।
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
❤❤❤❤
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें।
उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।
रखा करो नज़दीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं… फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं…
ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दूं कुछ चोट तो तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारकर.. 
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली!!
मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है डरता हूँ बताने से… कही सबका प्यार से भरोसा न उठ जाये!!
•अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो, दिल से ऐसी दुआ करो, की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये और हमारी जिन्दगी भी!!
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
दर्द को दर्द अब होने लगा है।
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना ।
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना ।
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता ।
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना ।
प्यार में मौत से डरता कोन है ।
प्यार हो जाता है करता कोन है।
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है।
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
चेहरे पर हँसी छा जाती है।
आँखों में सुरूर आ जाता है।
जब तुम मुझे अपना कहते हो।
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
आज फिर तेरी याद जिने नहीं दे रही है!
क्यों न? आज आग लगा दू खुद को!!
बहुत शौक है ना तुझे !!
बहस का आ बैठ “बता मोहब्बत क्या है “!!😔
एक तरफ़ा नहीं था !!
इश्क़ मेरा फिर भी न जाने क्यों अधूरा रह गया !!
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
फिर एक दिन ऐसा आया ज़िन्दगी मे की,
मेने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया!!
💔💔गलती तेरी नहीं थी जो तूने मुझे धोखा दिया !!
गलती तोह मेरी थी जो मेने तुझे मौका दिया !!💔💔
हर बुराई का इलज़ाम मुझ पर आया!
कितना बुरा था ना मेरा अच्छा होना भी!!🥺
ना जानें किस तरह का इश्क़ कर रहे है हैं?
जिसके हो नहीं सकते, उसी के हो रहे है हम !!
नहीं छोड़ी कमी किसी रिश्ते को निभाने में मेने दोस्तों! 🥺💔
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया और जाने वाले को रबका वास्ता भी दिया!!
💔Broken Heart🥺
ठोकर खाया हुआ दिल है साहब!
भीड़ से ज़्यादा तन्हाई अच्छी लगती है !!
छोड़ने से पहले याद करलो मेरी बातें दोस्तों !
वक्त बस अभी है मेरे जाने के बाद बस यादें रह जाएंगी में नहीं !!
जिसकी मोहब्बत में मरने के लिए तैयार थे हम!
आज उसकी बेवाफाई ने हमें जीना सिखा दिया!!
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम...!
💗 जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं 💗 💔 अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है 💔
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं...जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता , बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।
😢😢😢😢😢
ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..तो मेरा लहू लेले....यू कहानिया अधूरी न लिखा कर।
साथ छोडने वालो को तो बस.. ऐक बहाना चाहिए। वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाझे तक साथ नही छोडते।😞
शक करना गलत था पर शक बिलकुल सही था
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं ,हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर
मत करो उसके मैसेज का इन्तजार जो ऑनलाइन तो है पर किसी और के लिया..
ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना, हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती दोस्तो !!
कटते नही मुझसे ये तन्हा दिन रात
आज मैं सूरज से कहूंगा, मुझे साथ लेकर ङूबे
फूँक 🌬️ मार और बुझा 🕯️दे मुझे, 😞
तेरी_मुहब्बत ❤️ मे जलता 🔥हुआ बस चिराग 🪔 ही तो हूँ #मै
जब भी देखता हुं हसते खिल खिलाते चेह्ररे लोगों के, दुआ करता हुं, इन्हे कभी मोहब्बत ना हो..... 💔😭
👉🏻😢रो रोकर 👓ढुंढा करोगे एक दिन, मेरे जैसे 💫तंग करने वाले को.., 🚶चले जाएंगे हम एक ⛅दिन, किसी 👰खूबसूरत 📥कफन का नसीब बनकर.!!👈🏻😔
तेरी 😁मज़बूरी भी होगी 😏चलो 😊मान लिया 😢लेकिन 👧🏻👈🏻तेरा 👏🏻वादा भी था 👦🏻मेरे 💏साथ 😍जीने का..
धोखे 💔 बहुत दे दिये हैं लोगों ने हमे.. दुआ करो इस बार कोई जहर ही दे दे
बदल गया⌚वक़्त बदल गयी बातें😔बदल गयी मोहब्बत कुछ नहीं बदला तो वो है इन😞आँखों की नमी और तेरी कमी !!
तुने तो कह दिया अब तेरा मेरा 👫 कोई वास्ता नही . ☝ फिर भी अगर तू 💃 आना चाहे तो रास्ता वही हैं
शिकायत जिंदगी से नहीं उनसे है...!!!
जो जिंदगी मे नहीं...!!
मैं हूँ ग़रीब,तुम्हें अच्छी तरह, मालूम था... फिर भी तुमने, मेरी हर चीज, तोड़ दी 💔
सारे # दुखो😓 को भुला कर #मुस्कुराया ☺तेरे लिए... अब तू👉❓👸 🏻 बता कभी तू #रोई 😥मेरे लिए
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं
प्यार भी हम करें , इन्तजार भी हम, "" जताये भी हम और रोयें भी हम
इक तेरे लौट आने के वादे ने हमे उम्र भर तनहा रखा
याद उन्ही की आती है जिनसे कुछ ताल्लुक हो
हर शख्स निगाह -ए-मुहब्बत से देखा नही जाता साहब
मै रोता रहा रात भर पर फैसला ना कर सका कि...
तु मुझे याद आ रही है या मै याद कर रहा हूं.
#Miss_You
अरे ओ आशीको अँधेरा हो रहा है,
चलो दिल जलाते हैं..
अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल
वादा करता हूँ की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में
लिखना था की खुश हूँ तेरे बिना
पर आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है
Also check our latest status in hindi from the below list
No comments:
Post a Comment