सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
Feast and have fun
The dandiya raas has begun
Maa is blessing us through
A very Happy Navratri to you.
May the brightness of Navratri
Fill your days with cheer
May all your dreams come true
During Navratri and all through the year
May this Navratri bring happiness in your life. n
Hatred be far apart from your life. n Enjoy the festival with love on your heart. n Those who has learned to respect n And not to greed will be fortunate. n I know you are always respectful and so n You are among the fortunate! n
Excellent wishes for Navratri
जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
॥शुभ नवरात्री॥
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!
॥शुभ नवरात्री॥
May maa durga empower
You and your family
With her nine swaroopa of name
Fame, Health, Wealth, Happiness,
Humanity, Education, Bhakti Shakti
May this Navratri brighten up your life
With joy, wealth, and good health.
Wishing you a happy Navratri
माता दुर्गा आप और आपके परिवार को
सुख, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, भक्ति और शक्ति प्रदान करें
हैप्पी नवरात्री
माँ का त्यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है
॥शुभ नवरात्री॥
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
॥शुभ नवरात्री॥
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तों को
नवरात्रि की शुभकामनायें
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
जय माता दी।
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
जय माता दी
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
हमको था इन्तजार घड़ी वो आई
शेर पर होकर सवार माता रानी आई
अब ना कोई टेंशन ना दुःख होगा
हरने हमारे दुःख माँ मेरी आई.
जय माता दी।
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको नवरात्री की शुभकामना.
माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद.
चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा.
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
जो माता का नहीं वो किसी को भाता नहीं 🚩जय माता दी 🚩
गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे माता रानी का जयकारा 🚩 जय माता दी 🚩
कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना
सफल होंगे सब काज माँ रखेगी हमारी लाज वक़्त आ गया है दे दे सपनो को अपने नया आगाज़
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri |
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
सावन की सुगंध, बारिश की बौझार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप को "नवरात्रि का त्यौहार"
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
भावना के जोत को जलाकर देखिए,
आती है मईया घर आप बुलाकर देखिए।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
लाल लाल चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हे नन्हे कदमो से
माँ आये आपके द्वार
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
"चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रौशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा"
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
तेरी कृपा से जी रहे है रहमतो से तेरी पल रहे है ये दुनिया बहुत बड़ी है तेरा सहारा है माँ तभी तो ये कदम चल रहे है
हर दिल में तेरी मूरत हो न किसी के दिल में किसी के लिए नफरत हो प्रेम की ज्योति से जगमगाये से संसार खुश रहे सभी गमो से सबको राहत हो
रूठी है तो मना लेंगे पास अपने उसे बुला लेंगे मैया है वो दिल की भोली बातों में उसे लगा लेंगे नवरात्रि की शुभकामनाएं
दूर की सुनती है माँ पास की सुनती है माँ तो आखिर माँ है माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं बन के रौशनी तुम राह दिखा देना।
लाल रंग से सजा माँ का दरबार आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।
भक्तो के दुःख दूर भगाये उनको अपार सुख दे जाती है मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये
देवी के कदम आपके घर में आये आप खुशहाली से नहाए परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
सफल होंगे सब काज माँ रखेगी हमारी लाज वक़्त आ गया है दे दे सपनो को अपने नया आगाज़
कैसे कहें माँ हर पल बस तेरे ही ख़यालों में डूबे रहते हैं
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
Jai Mata Dee
ReplyDelete