🌹
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है
कड़वा सच बोला जाए,❤❤
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे 🤘
लेकिन झूठे दोस्त नहीं। ✨✨
राहें जो आसान ना हो,
तो तुम सहम ना जाना,
अपनी कश्ती को हवा के सहारे,
कहीं भूल ना जाना,
तूफ़ान आए तो, झकझोर देना तुम उसे,
अपने तेज को आलोकित कर,
तुम अंधेरों से भी लड़ जाना,
कहीं जो मिल जाए मंज़िल तुम्हें,
तो संघर्षों को भूल ना जाना,
ज़िन्दगी का नाम संघर्ष है,
सफल होकर कहीं तुम लड़ना ना भूल जाना...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सपनो की उड़ान
धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी
रातो को सवेरा,और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
गिर कर उठना
उठ कर गिरना,
यही क्रम है
संसार का।
कर्मयोगी को,
फर्क नही पड़ता,
क्षणिक जीत
या हार का।
"नि:स्वार्थ" "कर्म" करते रहो,
जो भी होगा, "अच्छा" ही होगा
थोड़ा "late" होगा,
पर "latest" होगा ।।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
आज तूफान आया था घर के बरामदे मेँ
उजड़ गया तिनकों का महल एक ही झोंके मेँ
उस चिड़िया की आवाज़ आज ना सुनायी दी
शायद
फिर से जूट गयी बेचारी सब सँवारने मेँ
नाकामियां आपको अपनी
गलती सुधारने और वापस
दोगुनी ताक़त से सफल होने
के लिए प्रेरित करती है।
होठों पे मुहब्बत के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समंदर के ख़ज़ाने नहीं आते।
पलके भी चमक उठती हैं सोते में हमारी
आंखों को अभी ख़्वाब छुपाने नहीं आते।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
इस शहर के बादल तेरी जुल्फ़ों की तरह है
ये आग लगाते है बुझाने नहीं आते
खोल दे पंख मेरे,
अभी और उड़ान बाकी है।
जमीं नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की,
बेबसी मत समझ ऐ नादाँ।
जितनी गहराई अन्दर है,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है….!
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है….!!
असफलता एक बार फिर से
मिला हुआ मौका है
लेकिन इस बार ज्यादा समझदारी
से काम लेने की जरूरत होगी।
देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से
लगने लगे हैं तमाम चेहरे अजीब से।
बेवजह शोर मचाने से
सुर्खियां नहीं मिला करती
कर्म करोगे तो खामोशियां
भी अखबारों में छपेंगी।
दिहाड़ी वाले परिंदों का
जेहन मे घौसला रखो।
बीत जाएंगे ये दिन भी
थोडा हौसला रखो!
जीते जी कुछ ऐसे "नेक" काम जरूर कर जाना,
ताकि मरने के बाद
औरो को आपकी "आत्मा की शांति" के लिए प्रार्थना ना करना पड़े......
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अपने जीवन में इन चीजों को जरूर शामिल करें.
➨ख़ुश रहें, हमेशा मुस्कुराएँ और जोर से मुस्कुराएँ !!
➨सही और सकारात्मक (अच्छी) सोच रखें !!
➨परिश्रम करने से ख़ुशी मिलती हैं इसलिए परिश्रम जरूर करें.!!
➨अपनी यथा शक्ति दूसरों की मदत जरूर करें.
➨स्वस्थ आहार लें, ख़ुद से प्रेम करें और ख़ुद को स्वस्थ रखें !!
➨दूसरों में कमियाँ न निकालें, हमेशा ख़ुद को बेहतर बनाने का प्रयास करें !!
➨हमेशा नया कुछ नया सिखने का जिज्ञासा रखें और ज्ञान जहाँ मिले वहाँ से ले लो !!
✍️✍️
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते
नहीं आते ,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना
इंसान के अच्छे दिन नही आते..!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे
तब , ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....
🌻🌼🌸🌺🌻🌼🌸🌺🌻
किस्मत की एक आदत है
कि वो पलटती जरुर है,
और जब पलटती है, तब
सब पलटकर रख देती है।
इसलिये अच्छे दिनों में
अहंकार न करो और
खराब समय में थोड़ा
सब्र करो......!!
☘☘☘
अपनी आवाज़ की बुलंदी उतनी हो की , लोगो को सुनना ही पड़े।
हौसलों से भरी उड़ान ऐसी हो की, आसमान को भी झुकना ही पड़े।
कोशिशें मेहनत करने की इतनी हो की ,किस्मत की लकीरों को ढूंढना ना पड़े।
वादा खुद से खुद पर इतना हो की , दूसरों की आस पर जिंदा ना रहना पड़े।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है
बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती
सबकुछ खो दो।
मगर हिम्मत कभी मत खोना
💐💐💐
कठिन परिस्थितियोँ मेँ
संघर्ष करने पर एक
बहुमूल्य संपत्ति विकसित होती है
जिसका नाम है
"आत्मबल"
गलतियां भी होगी और ग़लत समझा भी जाएगा।
यह जिंदगी है जनाब
यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।
मतलबी दुनिया में थोडा सोचो लोग अफसोस से कहते है की...
कोई किसी का नही...
लेकीन कोई यह नहीं सोचते की हम किसके हुए...
*जीवन मे अगर कोई*
*सबसे सही रास्ता दिखाने वाला मित्र है*
*तो वो है "अनुभव"*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
No comments:
Post a Comment