जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और
दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ महाकाल नजर आयेगे…
हर हर महादेव
मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊ.
जय भोलेनाथ
मैँ और मैरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को.
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
आग लगे उस #जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल….
महाकाल मेरी कहानी में किरदार बहुत थे
पर तुमने तो मेरी तकदीर बदल दी ।।
ऊँ नमः शिवाय ।।
मेरे महाकाल सास रुक जाये भले ही
तेरा इंतजार करते करते
तेरे दीदार कि आरजू .
हरगिज़ कम ना होगी.
जय श्री महाकाल
नही पता
कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है !!!
रुद्राक्ष हो या इंसान..
बहुत मुश्किल से मिलते है एकमुखी ।।
ऊँ नमः शिवाय ।।
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
जिंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
जय महाकाल
वो गुरु है .
मेरा वो मित्र है .
मेरा वो साथ है
मेरा वो विश्वास है .
मेरा वो मार्गदर्शक है .
मेरा वो शासक है मेरा.
वो मेरा मैं उसकी
वो महाकाल है मेरा ।।
जय श्री महाकाल ।।
इतना ना सजा करो
मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मीर्चीकी क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पायेगी
जय श्री महाकाल
एक अनजान सड़क का थमना
जलते चिलम का बुझना
और तुमको याद न करना
ये सब मेरे मृत्य की आहट है
महाकाल
केसे भूलू मे
महाकाल तुम्हारे नाम को
ये ही तो खजाना है
इस गरीब का.
ॐ नमः शिवाय
शिकवे मुझे भी है जिंदगी से पर
महादेव की मौज में जीना है ।।
इसलिए शिकायत नही करती ।।
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है
मेरे महाकाल जब तेरी बातें
तेरी यादें तेरा माहौल होता है.
जय महाकाल
अंधे ख्वाबो को उम्मीद दे दो .
मेरे महाकाल मुझे जज़्बात पे काबू दो.
में समुन्दर भी किसी गैर के हाथों से ना लू.
एक कतरा भी समुन्दर है जो तुम दो
सारे जहा में ढूंढ लिया .
कुछ ना पाया.
महाकाल तुम्हारे नाम मे सारा जहा सिमट आया
ॐ नमःशिवाय
दुनिया वालो को समझा दो ।।
हम महादेव के बच्चे है ।।
अगर महादेव की भक्ति पागलपन है ।।
तो हम पागल ही अछे है ।।
महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार ओर महाकाल केह लेने देना
महाकाल के दीवाने हैं
इस बात का इंकार कहा
महाकाल का नाम याद ना आए तो
इस तन मे प्राण कहा
जयश्री महाकाल
किसी ने क्या खूब कहा है
दरबार में उज्जैन के डमरू वाला बेठा है
एक दफा मांग के तो देख
दिल खोल कर वो देता है ।।
ॐ नमः शिवाय
तेरी जटाऔं का एक छोटा-सा बाल हूँ
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ
तेरे होते मुझे कोई छू भी नहीं सकता,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.
जेसा तन दिख रहा
वेसा मन किजिये रोज़ थोड़ा महाकाल को नमन किजिये
क्या बिसात हे उस दुख की
एक बार महाकाल का नाम तो लीजिए.
जय महाकाल
दस्तक दी महाकाल ने कहा
नए सपने लाया हु खुश रहे
सदा मेरे भक्त इस लिए कलयुग में आया हू
माना तेरा रास्ता कठिन है
महाकाल पर हम भी तेरे दीवाने है
हार कर उठना भी तूने ही सिखाया है
तेरे भक्त भी तेरी तरह मस्ताने है ।।
जो महाकाल को दिल देते हैं
महाकाल उन्हें सब कुछ .दिल से देते हैं...!!!
जय श्री महाकाल
एकांत रहो, शांत रहो. शिव में रहो,
शून्य रहो.. .भक्ति मे रहो, शक्ति में रहो... .
काल तुम्हारा कुछ ना करेगा,महाकाल तेरे साथ है ।।
ना नजर बुरी है… ना मुँह काला है…
अपना कोई क्या बिगाडेगा…अपने
सिर पे तो…डमरूवाला है.महाकाल
मस्तक सोहे चन्द्रमा,
गंग जटा के बीच श्रद्धा से शिवलिंग को, नि
र्मल जल मन से सीच !!
नीलकंठ महादेव की जय !!
जब भी ये शाम आती है ।।
महादेव की याद साथ में लाती है ।।
जुबा क्या धड़कन भी महाकाल महाकाल केहने लग जाती है ।।
मौत आई थी सपने में बोली जान ले लूंगी ।।
हमने कहा जान तो महाकाल के पास हे लेले जा ।।
हर हर महादेव ।।
भस्म तो ललाट पर लगाया करते है
गले मैं मुण्ड माला सजाया करते है
भक्त है हम उनके
जो मौत का तांडव रचाया करते है ॥
जय महाकाल
ना चाह मुझको दौलत की ,
ना शौक मुझको जन्नत का
बिन मतलबी सी इंसान हूँ ,
महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरती हूँ ।।
काल की विकराल की त्रिलोकेश्वरमहाकाल की।
करो सब मिलकर वंदना मृत्युंजय महाकाल की।।
सुबह सुबह ले शिव का नाम ।।
सवेरा जब हो मेरे महाकाल
करता रहू मैं तेरी जय जयकार ।।
बहुत गुरूर हे उन्हे अपनी काबिलियत पे ।।
महादेव मगर वो ये कहा जानते हैं कि
ये काबलियत तुम्हारे दर की दी हुई भीख हे।।
हर हर महादेव ।।
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया
जमाने ने छोड़ दिया ए इंसान पागल बना कर
तुमने अपना लिया दीवाना बना कर जय श्री महाकाल
नहीं हे प्यार जिंदगी से मौत को हम साथ लेकर चलते हैं
क्यु की हमारे दिल मे महाकाल बस्ते हे ।
मेरे महाकाल कहते है...क़ि जो दिलो में शिकवे
और जुबान पर शिकायते कम रखते है।
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं। जय भोलेनाथ
जिसे मोह नही मायाजाल का वो भक्त है महाकाल का
दरबार में महाकाल के..दुःख दर्द मिटाये जाते हैं..।।
दुनिया के सताए लोग यहाँ..सीने से लगाए जाते हैं..।।
हर हर महादेव
No comments:
Post a Comment