Best thought of the day in hindi
अनमोल वचनः
पीठ पीछे कौन क्या बोलता हैं
फ़र्क़ नहीं पड़ता,
सामने किसका मुँह नहीं खुलता
इतना काफ़ी हैं..!
ज़िंदगी के रास्ते में झूठ
से खेलने के बाद
आँखो से आँखे तो मिलानी ही पड़ती !
खुद से भी और
भगवान से भी️
"बिना झुके"
खाली होना करीब नामुमकिन हैं
और अगर...
अहंकार से मुक्त होना हैं,
तो...
झुकना ही एकमात्र उपाय हैं।
सुख में और दुःख में,
आनंद में और कष्ट में,
वो बाप किसी "अम्बानी" से
कम नहीं होता हैं..!!
मैंने अपना दिल पानी सा साफ रखा
पर लोगों ने अपने हिसाब से रंग मिला के
इससे भी गंदा कर दिया 😞😞😞
☝️मत छुपा अपने गुनाहों को ये इंसान....!
क्यूँकि ऊपर वाला सब कुछ देख रहा हैं...!
आज का ज्ञान:
ख़ुद पर बीते तो "सच" लगता हैं,
दूसरे पर बीते तो "ड्रामा" लगता हैं..!
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान
सबसे पहले याद आता है
वो जिंदगी का सबसे कीमती
इंसान होता है
रिश्ते बधें हो
अगर दिल की डोरी से
तो दुर नही होते
किसी मजबुरी से ......
"इंसानियत"
बहुत बड़ा खज़ाना है,
उसे पहनावे में नहीं
इंसान में तलाश करो।
विचारों की खूबसूरती
कही से भी मिले चुरा लो...!
क्योंकि चेहरे की खूबसूरती
तो उमर के साथ बदल जाती है...!
मगर विचारों की खूबसूरती
हमेशा दिलो मे अमर रहती है...!!
रिश्तों में विश्वास मौजूद हैं
तो मौन भी समझ आ जायेगा
औऱ विश्वास नहीं हैं
तो "शब्दों से भी"
गलतफहमी हो जायेंगी।
"इच्छाओं" के अनुरूप जीने
के लिए "जुनून" चाहिए....!!
वरना "परिस्थितियां" तो
सदा ही "विपरीत" रहती हैं...!!!
बढ़ती हुई समझदारी
जीवन को
मौन की तरफ ले जाती है.!!
होती तो हैं ख़ताएँ,हर एक से मगर...
कुछ जानते नहीं हैं,कुछ मानते नहीं...!!
आप खुश हो,
अच्छी बात है,
आपकी वजह से
कोई खुश है.. 💫
ये सबसे अच्छी बात है।
ख़ुद पर विश्वास रखिये जनाब.
फिर देखना एक दिन ऐसा आयेगा
की ⌚️घड़ी दूसरे की होगी और
समय आपका.......!!
इतना आसान नहीं हैं सफल होना,
लाखों लोगों से अलग सोचना
पड़ता हैं...
कामयाब होने के लियें.....!!
मन: स्थिति ठीक हो तो
हर स्थिति
संभाल सकते हैं..!!
कभी कभी..
हार जाना भी ज़रूरी होता हैं
ईससे..
अभिमान नियंत्रण मेंं रहता हैं।
माँ-बाप के साथ रहो तब
परमात्मा का धन्यवाद करो
क्योंकि कुछ अनाथ लोग
इन लम्हों को तरसते है। 🏼
ये ज़िन्दगी है साहब....
उलझेगी नही तो सुलझेगी कैसे...??
बिखरेगी नही तो निखरेगी कैसे..??
ढुंढोगे अगर
तो ही
रास्ते मिलेंगे....
मंज़िलो की फितरत है
खुद चलकर
नहीं आती..।
झूठ में,
आकर्षण हो सकता है..
पर स्थिरता, सत्य में ही है..!🎋
शुभ प्रभात
उम्र का मोड़,
कोई भी हो...
.बस धड़कनो में,
"नशा" जिंदगी जीने का होना चाहिए..!
सफलता का आनंद उठाने
के लिए जरूरी है कि इंसान
कठिनाइयों से गुजर कर इस तक पहुंचे।
चलने से..
शरीर स्वस्थ रहता हैं
और चला लेने से
"संबंध।" 🏼
उगते सूरज और दौड़ते हुए घोड़े
के चित्र लगाने से प्रगति नहीं
होती है..
प्रगति के लिए सूर्योदय से लेकर
शाम तक घोड़े की भांति
दौड़ना पड़ता
है..!!☝️
जीवन का सच्चा साथी हमारा
शरीर और आत्मा हैं..!
अगर ये साथ नहीं तो कोई
पास नहीं...!!
"रूपए को"
रिश्तों का निमित्त बनाओ
जितना रुपया ज्यादा
इतने रिश्तेदार ज्यादा
जितना रुपया कम
उतनी आंखे नम। 🏼
अकड़ और अभिमान
एक मानसिक बिमारी है
जिसका इलाज़..
समय औऱ कुदरत
ज़रूर करता है। 🏼
- कच्चे कान
- शक्की नजर
और
- कमज़ोर मन
इंसान को अच्छी समृद्धि के बीच भी
नरक का अनुभव करता हैं।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य,
इसलिए आप भी उनके सामने मुस्कुराइये
जिनके आप बच्चे हैं..!!🏽
भगवान हर रूप में तुम्हारी
मदद करने आते हैं..!
उन्हें खोजना मत...
सिर्फ़ पहचानना..!!☝️
समय बहरा हैं,
किसी की नहीं सुनता,
लेकिन वह अंधा नहीं हैं,
देखता सबको हैं..!!
दूसरों का बुरा
सोचने वालों का
कभी भला नहीं होता..!
वो जो "मुस्कराहटें" लुटाते हैं,
वो अक्सर "तिजोरियाँ" नहीं
रखते हैं...!!!
कदर ना करने पर ...
ऊपरवाला छीन ही लेता है...
जनाब ;
वक्त भी .....और शख्स भी....!!
किसी X-ay में नज़र नहीं आते
वो ज़ख़्म....!!
जो अपने दे जाते हैं..!!
अमूल्य संबंधों की तुलना
कभी धन से न करें।
क्योंकि
धन दो दिन काम आयेगा,
जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे.
खुद को आप इतना बेहतर
बनाएं कि
जो कल आप थे,वह आज
ना रहें...
खुश रहना हैं तो ज़िंदगी के फ़ैसले
अपनी परिस्तिथि को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फ़ैसले लेते
हैं वो दुखी ही रहते हैं...!!
लंका का रावण से
ज़्यादा खतरनाक हैं
"शंका का रावण"
जो...
समझ औऱ विवेक का
हरण कर लेता हैं। 🏼
कुछ सम्बंध इसीलिए भी नहीं
सुलझ पाते..क्यूँकि लोग
दूसरों की बातों में आकर अपनो
से उलझ जाते हैं..!!
हिन्दी सुविचार:
“अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।”
दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।
बुरा वक्त बताकर तो नहीं आता
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है।
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
बदल गई है रंगत जमाने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो सब कुछ जानते हो
हमेशा खुद को शाँत रखो।
क्योंकि लोहा जब ठंडा रहता है
तभी कठोर रहता है
और जब गर्म रहता है
तब पिघल जाता है।
इंसान तब तक नहीं
हारता है जब तक की
वो अपने दिमाग
में हार ना मान ले
यहाँ सब खामोश हैं
कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर, कोई किसी को
नाराज़ नहीं करता
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये।
सत्य कहो,स्पष्ट कहो,
कहो न सुन्दर झूठ,
चाहे कोई ख़ुश रहे,
चाहे जाये कोई रूठ।
उतने में ही खुश रहो
जितना रब ने दिया है
एक बार माफ करके
अच्छे बन जाओ पर
दोबारा उसी इंसान पर
भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो
उनकी गलती कम है,
जिन्होंने आपको धोखा दिया।
आपकी गलती अधिक है,
जो उनको हर बार मौका दिया।।
दोनों कंधों पर एक जैसा बोझ
कहीं ज्ञान तो कहीं रोटी की खोज
अगर आपके अंदर धैर्य है
तो निश्चित ही आप ज़िन्दगी के
हर कठिन से कठिन फैसले का
सही निर्णय कर सकते हैं।
अपनी जिंदगी के किसी भी
दिन को मत कोसना
क्योंकि अच्छा दिन खुशियाँ लाता है
और बुरा दिन अनुभव
एक सफल जिंदगी के लिए
दोनों जरूरी होते है।
थक कर बैठा हूँ..हार कर नहीं...
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है...
ज़िन्दगी नहीं........
जिस प्रकार आकाश
से गिरा हुआ जल
किसी न किसी रास्ते से
होकर समुद्र में पहुँच ही जाता है
उसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से
की गई किसी की सेवा और
प्रार्थना किसी न किसी रस्ते से
ईश्वर तक पहुँच ही जाती हैं।
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है
पर कभी वक़्त पर नहीं आता.
सच्चे रिश्तों की खूबसूरती
एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत
करने में हैं क्योंकि
बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे
तो अकेले ही रह जायेंगे
गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से,
और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने
से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।
अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
जो शख्स आपसे दूसरों की
कमियाँ बयान करता है,
वो दूसरों से निच्शित ही
आपकी बुराई करता होगा।
अगर आप उन बातों एंव
परिस्थितियों की वजह से
चिंतित हो जाते है, जो आपके
नियंत्रण में नहीं तो इसका
परिणाम समय की बर्बादी
एंव भविष्य पछतावा है
जितनी तेजी से
धरती की जनसंख्या बढ़ रही है
उससे भी तेजी से बढ़ रहा है
लोगो मे अकेलापन
मुस्कुराना मेरे दुखों पर
छोड़ दे ऐ ज़माने,
मैं बुजदिल नहीं हूँ जो तूफानों
से डर जाऊं,
मौत लिखी है किस्मत में
तो लड़कर मरूंगा,
इतना कायर नहीं कि
बातों से ही मर जाऊं।
ऐतबार ज़रूर करें दूसरो पर
लेकिन किसी को मौका
ना दे कि वो आपको अंधा
ही समझने लगे !
कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के
बारे में शिकायत नहीं करता…!!
सफलता की चोटी पर
टिके रहने के लिए
समय-समय पर अपने
हुनर को बढ़ाना और
निखारना जरूरी होता है।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हाँसिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर
रोया नहीं करते।
मैंने सुना है
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है
लेकिन इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता
संकल्प लीजिए
जो गलती आपसे कल हुई,
उसे आप आज नहीं दोहराएंगे।
जिंदगी का फ़लसफ़ा
बस इतना है यारों,
"अपनों से बचो,
गैरो से तो निपट लोगे"
पैसा कमाने के लिए इतना
वक्त खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले
व्यक्ति का असली धर्म उसके
कर्तव्य हैं यदि कोई अपने
कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाने
की कोशिश करता है तो उसे
धार्मिक होने के लिए और
कुछ करने की जरुरत नहीं।
ज़िन्दगी में हमेशा
एक बात ध्यान रखना
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बंद करो
अगर आप हार नही
मानते है तो आपके पास
एक ओर मौका होता है
हार मान लेना सबसे बड़ी
असफलता है
हारने वालो का भी
अपना रुतबा होता हैं
मलाल वो करे जो दौड़
में शामिल नही!
हर किसी के पास,
अपने अपने मायने हैं.
खुद को छोड़,सिर्फ दूसरों
के लिये आईने हैं..
प्रकृर्ति ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए है ।
1. या तो देकर जाए ,
2. या फिर छोड़कर जाए ,
साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नही है
इस दुनिया मे खुद की
तुलना दुसरो
से कभी मत करो,
अगर तुम कर रहे हो
तो तुम खुद
की Insult कर रहे हो।
दुसरो के दोष ढूंढने में
वक़्त बर्बाद
ना करो...
ऐसा करने से खुद में
सुधार करने की
गुंजाइश खत्म हो जाती है
जिसे खुद की गलती
नजर नही आती
उस इंसान से
दूरी बना लेना
ही बेहतर होता है
कुछ ना करने की
कीमत कुछ
गलत करने की
कीमत से
कही अधिक है।
कदर होती है इंसान की
जरूरत पड़ने पर ही
क्योंकि बिना जरूरत
के तो लोग
मोमबत्ती भी
नही जलाया करते
जीवन की सबसे
महंगी चीज है।
आपका वर्तमान
जो एक बार चला
जाए तो फिर पूरी
दुनिया की संपत्ति
से भी हम उसे
खरीद नहीं सकते।
असल मे वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है
No comments:
Post a Comment