Search This Blog

Sunday, September 20, 2020

Awesome two line whatsapp status and shayari in hindi

AWESOME TWO LINE STATUS FOR WHATSAPP IN HINDI


awesome whatsapp status in hindi


Awesome whatsapp status in hindi




अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखिये की,
जो भी आपको खोयेगा यकीनन वो रोयेगा


अपने पैसे और दिमांग पे काबू रखना एक शानदार अनुभव है.....




चेहरे पे मुस्कान,अंदर में शमशान.
यही है हमारी दास्तान :((




आदमी खाली हाथ जाया करै 
        पर मैं तेरा अफसोस लेके जाऊँगा .... !!




वो भी हमारे थे कभी
पर वो भी वक़्त था कभी.....


हम इस तरह हारेंगे कि
तुम जीत कर पछताओगे।


कुछ यूँ है हाल दिल का
अब किसी कहानी में दिल नही आता !!


लोग कहते हैं मोहब्बत क्यों नही करते
हम कहते हैं आग में जलने क शौक खत्म हो गया....!


आप हमारे हो नही सकते 
हम तुम्हे पा नही सकते.....*



तुम्हारी अनुपस्थिति में ही दर्ज रह गया
प्रेम उसका,वो भी नसीब का कच्चा ही
निकला!




एक था राजा  एक थी रानी 
दोनो बिछड़ गए ,खत्म कहानी....


इच्छाएं सबकी होती हैं  किसी की पूरी होती है तो
किसी की अधूरी होती है......


मुश्किल वक्त में 
खुद को शांत ,और स्थिर रखना है....''



हो के मदहोश हम एक पहर से गुजरे
तेरी गली से गुजरे तेरे शहर से गुजरे

वो हर रात मेरी दगाबाज है
जिसमे तुम्हारे ख्वाब न आये !!

वो हर एक साज दगाबाज है 
जिसमे मेरे महबूब की आवाज न भाए




किसी को हँसाना हो,अपना दर्द सुना दो
माँ कसम  खूब हसेंगे


तुझसे बात करने का तो हर रोज मन करता 
डरता हूं फिर मोहब्बत हो गयी तो क्या होगा....


सोचता हूँ मिलने आऊ तुझसे शाम को
लेकिन अगर शहर हो गई तो क्या होगा


सुना है मोहब्बत होती है जीने की आरजू
लेकिन मोहब्बत ही गर कहर हो गयी तो क्या होगा


उसकी बातें हमे लगती है अमृत जैसी
लेकिन बाते ही जब जहर हो गयी तो क्या होगा


तुझसे बात करने का मन तो रोज करता है
डरता हूँ मोहब्बत हो गयी तो क्या होगा

!


जिन्हें इश्क़ का नशा होता है
उन्हें जिस्म की तलब नहीं होती


Two heart touching lines


छोटी सी लिस्ट है मेरी "ख़्वाहिशों" की...
पहले भी "तुम" और आख़िरी भी "तुम"...




प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!



दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता!





  Status। Shayari


चेहरे पे मुस्कान,अंदर में शमशान
.यही है हमारी दास्तान :((





आदमी खाली हाथ जाया करै 
               पर मैं तेरा अफसोस लेके जाऊँगा .... !!




वो भी हमारे थे कभी
पर वो भी वक़्त था कभी.....


हम इस तरह हारेंगे कि
तुम जीत कर पछताओगे।


कुछ यूँ है हाल दिल का
अब किसी कहानी में दिल नही आता !!



लोग कहते हैं मोहब्बत क्यों नही करते
हम कहते हैं आग में जलने क शौक खत्म हो गया....!


आप हमारे हो नही सकते 
हम तुम्हे पा नही सकते.....


तुम्हारी अनुपस्थिति में ही दर्ज रह गया
प्रेम उसका,वो भी नसीब का कच्चा ही निकला!




एक था राजा  एक थी रानी 
दोनो बिछड़ गए ,खत्म कहानी....


इच्छाएं सबकी होती हैं  किसी की पूरी होती है तो
किसी की अधूरी होती है......


मुश्किल वक्त में 
खुद को शांत ,और स्थिर रखना है....''



हो के मदहोश हम एक पहर से गुजरे
तेरी गली से गुजरे तेरे शहर से गुजरे


वो हर रात मेरी दगाबाज है
जिसमे तुम्हारे ख्वाब न आये !!


वो हर एक साज दगाबाज है 
जिसमे मेरे महबूब की आवाज न भाए


तुझसे बात करने का तो हर रोज मन करता 
डरता हूं फिर मोहब्बत हो गयी तो क्या होगा....


सोचता हूँ मिलने आऊ तुझसे शाम को
लेकिन अगर शहर हो गई तो क्या होगा


सुना है मोहब्बत होती है जीने की आरजू
लेकिन मोहब्बत ही गर कहर हो गयी तो क्या होगा


उसकी बातें हमे लगती है अमृत जैसी
लेकिन बाते ही जब जहर हो गयी तो क्या होगा


तुझसे बात करने का मन तो रोज करता है
डरता हूँ मोहब्बत हो गयी तो क्या होगा




जिन्हें इश्क़ का नशा होता है
उन्हें जिस्म की तलब नहीं होती


जिसके साथ लगता था उम्र गुजर जाएगी...उनसे भी दूरी बना ली मैंने,



जिनके बिना लगता था कि मर ही जायेंगे
उनसे बिछड़े हुए भी जमाना हो गया





कैमरा थामें खडी थी जिंदगी
देख उसे मुस्कुराना पड़ा मुझे 



तुम जिक्र को भी फिक्र समझते हो साहेब
दोस्त होता नही हर हाथ मिलाने वाला


हमें तुम्हारी .. सादगी से
प्रेम था .. न कि श्रंगार से .!!




खुदा ने बक्शी थी रहमत तुम्हारी....
तुमने तो खुद से खुदाई को धोखा दे रखा है!!😒


कत्ल पहले किया रिवाज़ों ने....
दफ़्न फिर करने के लिए डोलियाँ बनाई गयीं..!😢


वक़्त ने सराहा था बेवक्त खड़े रहने के लिए......
  दिल पहाड़ पर किसी ने ज्वालामुखी फोड़ दिया जैसे!!



खुद को बरबाद करने की मत सोच
फिर वही गुज़रे लम्हो को मत सोच


इश्क़ था नही गवाह कोई उसका... 
मुकद्दर था मेरा उससे लिपट कर रोना..!🤐

किस्मत वाले होते हैं वो लोग
 जिन्हें मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है...

यूँ तो हर कोई खुशियां चाहता है जमाने मे
तुझे चाहकर मैंने हर किसी का भ्रम तोड़ दिया




मोहब्बत जब "रग़ीब" से थी ,
फिर मुझे मानसिक "हवस"क्यो बनाया gya..!





चित्रकार मानूंगा तुझको ए~जिंदगी
दर्द भी खीच मेरी तस्वीर के साथ साथ


तुमने कहा था की आंख भर देख लिया करो मुझे 
मगर अब आंख भर आती है पर तुम नजर नही आते






कोई भी रास्ता इसमें सूझता नहीं 
ये इश्क़ है जनाब... इसका दर्द कोई बुझता नहीं



कोई समझाए ,और समझे भी 
कोई ऐसे शख्स मिले जिंदगी में......


भुला भुला लागे ये जमीं  ये आसमां..... 
यादे हैं बस तेरी ,तु कहाँ.....!




ज़िंदगी जीने --की ख्वाहिश है अब!
मरते मरते तो मुझे एक ज़माना हो गया !!




मेरे अपनो मैं भी कर जाती है तन्हा मुझे!! 
इस क़दर ..........सताती है याद तेरी..



**कभी फुर्सत मिले तो जरूर बता देना
कि वो कौन सी मोहब्बत थी जो मैं नही दे पाया


काश कोई ऐसी कहानी होती
जिसमे लड़का बेवफा और लड़की दीवानी होती



हमदर्दियाँ.... खुलूस.... दिलासे.... तसल्लियाँ
दिल टूटने के बाद तमाशे बहुत हैं



तुम्हारे लिये मिट  जाने का ईरादा था।
तुम ही मिटा दोंगे ये कभी सोचा ना था।।




 क्या लिखूं आपकी सूरत में मेरे हमदम
अल्फाज खत्म हो गये आपकी सूरत देखकर


दोस्ती सिर्फ अल्फ़ाज़ नही ...
कयामत तक जो न छूटे ओ साथ है..!!


शीशें की तरह आर-पार हुं,
फिर-भी बहुतो के समझ से बाहर हूं।




शुरुआत तो हमने ही किया था...
मरना तो उसके ख्यालो में तय हमने ही किया था..!



इन आखों के होसले को सलाम है थकती
 नहीं है ये तेरा इन्तजार करतें करतें...!!!


two line shayari love


तुमसे फक़त इतना सा ताल्लुक है मेरा...
तुम परेशान होते हो तो मैं सो नहीं पाता...!!



किसी ने आँखों में धूल क्या झोंकी,
पहले से बेहतर दिखने लगा।



फ़क़त इश्क जालिम निकला,
वरना हम भी तालीम दिया करते थे।😒



मोहब्बत की किताबो से तुम दूर ही रहो 
इसमे तज़करे वफाओ के है बेवफाओ के नही.....




ओ एहसास - ए - मोहब्बत है,
मेरे गुजरने के साथ वह भी संवर जाएगी।




गुज़रने के बाद अगर सवर जाए तू
तो में आज ही अपनी मौत को अंजाम दूँगा.....




मैं मोहब्बत लिखूंगा तुम अंजाम लिखना 
जो भी लिखना खुले आम लिखना.....😶




कोई शिकायत नहीं है ‌.. तुमसे,
बस इश्क़ बेशुमार है..!!


sad two shayari in hindi

वो प्रेम ही क्या ...
जो रँग न दे रुह को.!!






चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर, 
आज इंतज़ार तेरा, दिल को हद से ज्यादा है ।





उसका होना भी क्या होना 
जिसे खबर ही नही तुम्हारे होने की.....

जो मिला हैं उसमें सुकून ढूढौ,,
जो नहीं मिला वो दर्द देता रहेगा,,,,
.

तमाम जु़बाने बेज़ुबान लगती थी
जब आंखों से इश्क समझाया जाता था।






***सवाल दो व़क्त की रोटी का ना  होता तो घरों  से कौन निकलता 
घरों में रहना किसको अच्छा नही लगता


बर्दाश्त नही होता घर से दूरियां......
या रब अब और न बढ़ाओ मजबूरियां।😢




उसके चेहरे के सन्नाटे बताते हैं 
उसने किसी से मोहब्बत की थी....!

💕


मैं उसका ख़ास नहीं,
 बस मेरे खाली समय मे 
वो ही मेरा सब होती है...!





मैं चलकर आया हूँ उस शहर से
जहाँ अश्कों में बाढ़ होते थे..!!





वो किसी और का हो गया 
मैं  उसका ही रह गया.


बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकीन कितना है
बेसक ख्वाब ही है मगर हसीन कितना है

       

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे
की हम उनकी जिंदगी में अहम थे





बहुत ज्यादा दूरियां है हम दोनों के बीच
पर तुझसे ज्यादा कोई करीब भी नही



ये हवा जो तुम्हे छू कर मेरे पास आती है
ये हर बार मुझे दुखी कर जाती है.....!!!



इतना परेशान न कर ये जिंदगी
हम यहाँ कौन सा बार बार आने वाले हैं


मुश्किल का मेरी मुश्किल से उनको यकीन आया
समझे मेरी मुश्किल को लेकिन बड़ी मुश्किल से



उसे सोच कर उठना उसे सोच के सो जाना
कितना आसान है न उसका न होकर उसी का हो जाना



किसी लम्हे कहीं लिखकर हमें महफूज़ करलो तुम.. 
तुम्हारी याद से देखो निकलते जा रहे हैं हम..!!   




रोज़े महशर हिसाब क्या दोगे
तुम मेरी हर ख़ुशी के क़ातिल हो





ये शायरी भी जरूर पड़ें -




No comments:

Post a Comment