मेरी कलम का मज़हब ना पता लगे मुझे क्या लिखूं तेरा नाम..!
कभी सजदा लिखा खुदा के नाम कभी शब्दों मे उतर आए श्री राम..!!
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास.
राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट
फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट.
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जिया श्री राम...! जय श्री राम...!
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ,
All Bhakti Status
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
राम जी की ज्योति से नूर Milta है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है.
जय श्री राम
जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है !
!!...जय..श्री..राम..!!
प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में…
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन💖 की मस्ती चाहिए.
अन्य के लिए जो रक्त बहाये,
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये,
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये,
असुरों से पृथ्वी को विरक्त कराये,
वहीं असली रामभक्त कहलाये,
जय श्रीराम
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए !
जय श्रीराम
जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम
देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
जय श्री राम
ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं🙂
जय श्रीराम
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
जय श्रीराम
संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे,
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ…
ताजमहल भी झूख जाएगा चूमने के लिए,
में जो एक पथ्थर पे राम नाम लिख दूँ
जय श्री राम
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ,
सुबह सुबह लो राम का नाम
पूरे होंगे बिगड़े अधूरे काम
जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती मे,
महंगी में रहो या सस्ती में,
पर रहो राम की मस्ती में,
क्योंकि जो डूबे है
राम की मस्ती में,
चार चांद लग जाते
हें उनकी हस्ती में
होती रहे खुशियों की बरसात
फूलों सा महके आपका घर बार
कहते हैं दिल से
राम राम बारम्बार
श्री राम की भक्ति में
दिन चैन से गुजरते हैं
राम नाम की शक्ति से
हम गम रूपी सागर भी
आराम से तरते हैं
Also, check our latest Status here
Attitude status, mood off status,
Gam Bhare Status
Girl Attitude Status
Inspirational Status
Mahakal Bhakt Status
No comments:
Post a Comment