जीवनरूपी नाव के हम है खिवैया,
अगर मजधार में डूबने लगे आपकी नैया,
तो डरना नहीं होसला रखना,
पार कराएगा आपको कीशन कनैया
मुझे चरणों से लगा ले.
मेरे श्याम मुरलीवाले.
मेरी सांस-सांस में तेरा.
है नाम मुरलीवाले.
जय श्री कृष्ण
जब गमों ने तुमको घेरा हो, तुम हाल श्याम
को सुना देना…!!!
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े, तुम अपने श्याम
को मना लेना..!!!
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं, तुम डुबकी
उसमें लगा लेना..!!!
जय श्री कृष्ण
"ऐसा कोई नहीं,
जिसने भी इस संसार मे अच्छा कर्म किया हो और
उसका बुरा अंत हुआ हो,
चाहे इस काल में हो या आने वाले काल में।";
"फल की अभिलाषा छोड़ कर,
कर्म करने वाला पुरूष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।";
"अपने कर्म पर अपना दिल लगाएं,
न की उसके फल पर।";
"मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।";
"हम जो देखते हैं वो हम हैं,
और हम जो हैं हम उसी वस्तु को निहारते हैं,
इसलिए जीवन मे हमेशा अच्छी और सकारत्मक चीज़ो को देखें और सोचें।";
"केवल मन ही,
किसी का मित्र और शत्रु होता है।";
"जो चीज हमारे हाथ में नहीं है,
उसके विषय में चिंता करके कोई फायदा नहीं।";
"श्रेष्ठ मनुष्य जैसा आचरण करता है,
दूसरे लोग भी वैसा ही आचरण करते हैं।,
वह जो प्रमाण देता है,
जनसमुदाय उसी का अनुसरण करता है।";
"प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए,
गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना,
सभी समान हैं।";
"प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के,
किसी और पर निर्भर नहीं करता।";
"सभी कार्य ध्यान से करो,
करुणा द्वारा निर्देशित किए हुये।";
"मैं ऊष्मा देता हूँ,
मैं वर्षा करता हूँ,
मैं वर्षा रोकता भी हूँ,
मैं अमरत्व भी हूँ,
और मृत्यु भी मैं ही हूँ।";
"स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक वास करने के पश्चात,
एक असफल योगी का पुन: एक पवित्र और समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है।";
"निर्माण केवल पहले से मौजूद चीजों का प्रक्षेपण है।";
"मैं सभी प्राणियों के ह्रदय में विद्यमान हूँ।";
"ऐसा कुछ भी नहीं, चेतन या अचेतन,
जो मेरे बिना अस्तित्व मे हो सकता हो।";
Also, check our latest Status here
Attitude status, mood off status,
No comments:
Post a Comment