Search This Blog

Sunday, October 11, 2020

Confession Day Quotes And Status | Confession Day Wishing Messages









 

भूल से कोई भूल हुई है तो

भूल समझकर भूल जाना

भूलना सिर्फ भूल को

भूल से भी हमें न भुलाना

“Happy Confession day”





उम्मीद तो है की माफ़ी मिल जाय

जाने वो दोस्त और कितना वक़्त लगाए

अब तो ये सोच कर दिल घबराये

इंतज़ार में ही न ये जिंदगी गुजर जाय

“Happy Confession day”




 

कोई रूठे तो यहाँ कौन मनाने आता है

रोने वाला खुद ही चुप हो जाता है

दुनियाँ भूल जाय तो कोई गम नहीं होता

कोई अपना भूल जाय तो रोना आता है

“Happy Confession day”



सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर

उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद...

“Happy Confession day”








 

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो

‪सुना है ‪दोस्तों की ‪दुआ 

में फरिश्तों की ‪‎आवाज़ होती है...

“Happy Confession day”



 

सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है

अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू...

“Happy Confession day”



 

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे

हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे

हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के

हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे

“Happy Confession day”




 

कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा.,

तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा.,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त.,

दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा...

“Happy Confession day”




दिल को मनाना अगर होता आसान

ना करते किसी को यूँ परेशान

तन्हां ना रहते भरी महफ़िल में

ना होते वो हालात जो हो ना बयां..

*हैप्पी कॉन्फेशन डे*




 

ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए

न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए

बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से

आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए....

“Happy Confession day”




 

बेपनाह मोहब्बत का एक उसूल है

तू मिले या ना मिले हर हाल में कबूल है.

“Happy Confession day”




लोग कहते है की दुआ कबूल होने का भी वक़्त होता है

हैरान हूँ में की किस वक़्त मेने तुझे नहीं माँगा..

“Happy Confession day”




 

चाहे फेरे ले लो या कहो कबूल है

अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है

“Happy Confession day”




 

तेरी यादें तेरी बातें

बस तेरे ही फ़साने है

हाँ कबूल करते है की

हम तेरे दीवाने है..

“Happy Confession day”




 

ये जिंदगी तब हसीन होती है

जब हर दुआ कबूल होती है

कहने को तो सब अपने है

पर काश कोई ऐसा हो जो ए कहे

तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है.  

“Happy Confession day”





No comments:

Post a Comment