मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
उसे जो मोहब्बत समझे,
वह सबसे बड़ा गधा है
! हैप्पी फ्लिर्टिंग डे !
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!
!! हैप्पी फ़्लर्ट डे !!
उसके नैना जैसे नील कमल..
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण..
उस पर ये बाल घनेरी सी..कर देता है पागल तन मन..
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ..
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ..
हैप्पी फ़्लर्ट डे जान
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !
.हैप्पी फ़्लर्ट डे जान.
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बूँद ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
..हैप्पी फ़्लर्ट डे..
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
!! हैप्पी फ़्लर्ट डे !!
हर नजर को एक नजर की तलाश है
हर चेहरे में कुछ तो एहसास है
आपसे दोस्ती हम यूँ ही नहीं कर बैठे
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है
.हैप्पी फ़्लर्ट डे.
मुहब्बत की गिनती दो से शुरू होती है
और दो पर ख़तम होती है
अगर एक कम हो जाये तो पाओ के नीचे से ज़मीन निकल जाती है
और अगर एक ज्यादा हो जाये तो
दिल से यकीन निकल जाता है..
!! हैप्पी फ़्लर्ट डे !!
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को
कभी गिरने नहीं देती
ना किसी के कदमों में
और ना ही किसी की नजरों में
.हैप्पी फ़्लर्ट डे.
चिरागो में अगर नूर ना होता
तो तनहा दिल इतना मजबूर ना होता
कसम से हम आपसे मिलने जरूर आते
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता
!!! हैप्पी फ़्लर्ट डे !!!
Valentine Week All Days List And Status
No comments:
Post a Comment