दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और
रात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है.
*Happy missing day*
दिल लगता नही है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना!!
*Happy missing day*
MOTHER का ‘M’ ही महत्वपूर्ण है ..
क्योंकि ‘M’ के बिना
बाकी सब OTHER है.
*Happy missing day Mamaa*
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,,
“पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती ..!!
miss you dad.....
*Happy missing day*
दुनिया की भीड़ में अपना कहें जिसे ….
एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहें जिसे !!
*हैप्पी मिसिंग डे फ्रेंड*
“तेरी याद में आँखे भिगो लू,
उदास रात की तन्हाई में सो लू,
अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं,
तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लू ।”
*Happy missing day*
आज उस पगली कि बहुत याद आ रही है यारो,
जो 10th CLass में कहा करती थी,
ये ले कमीने Copy चैक करवा ले,
वरना तू मार खाऐगा और मुझसे देखा नहीं जायेगा!!
*Happy missing day*
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ …
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत…
मिस यू मेरी जान.....
*हैप्पी मिसिंग डे*
तुम मेरी वो खोयी हुई किताब हो
जिसकी कविताएं मुझे आज भी याद है..
“हैप्पी मिसिंग डे”
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
संग मेरे तू जो नही..
"आई मिस यू"
*Happy missing day*
पल पल ने कहा एक पल से,
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो,
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो..
"I Miss U Sooo Much"
*Happy Missing Day*
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चाँदनी हमको सताती है,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा है,
तुझे देख के वो याद आती है..
"I Miss u jaan"
*Happy Missing Day*
ख्वाबो मे चाहा था तुम्हे कभी,
आज तुम हक़ीक़त बन गए हो,
मेरे दिल मे बसाया था तुम्हे कभी,
आज तुम ज़िन्दगी बन गए हो..
*Happy Missing Day*
छुपती नहीं महोब्बत
छुपाने से,
जो दिल में छिपे हों,
वो यादों से कभी नहीं जाते,
I miss u jaan..
*Happy Missing Day*
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर
कुछ वक़्त भेज दूं
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है
अपनों को याद करने की...
..Happy missing day sweet heart..
Valentine Week All Days List And Status
No comments:
Post a Comment