Search This Blog

Monday, October 12, 2020

Kick Day Status In Hindi | Kick Day Wishes | Kick Day Shayari



Kick is celebrated on 16th of February Every year.



कच्ची दीवार हूँ ठोकर न लगाना मुझको

अपनी नजरों में बसाके ना गिराना मुझको

तुमको आँखों में तस्वीर की तरह रखा है मैंने

दिल की धड़कन में तुम भी बसाना मुझको

...हैप्पी किक डे...







पत्थर समझ कर ठोकर मार दी तूने ए दोस्त

तराश कर देख तो लेते एकबार शायद

हीरे से भी अनमोल होते हम

...हैप्पी किक डे...



तेरी भी दी हुई ठोकरों का कभी दूंगा जवाब

बस किसी अपने की दी हुई ठोकर से संभल जाओ ज़रा

! हैप्पी किक डे डिअर !



कभी-कभी ठोकरे भी अच्छी होती है क्योकि

रास्ते की रूकावटों का पता चलता है और

संभालने वाले हाथ किसके ए पता चलता है

 .. हैप्पी किक डे ..



हौसलों का सबूत देना था इसीलिए

ठोकरे खाकर भी मुस्कुरा गए..

"...Happy Kick Day ..."



मंजिल इंसान का हौसला आजमाती है

सपनो के परदे आँखों से हटाती है

किसी भी बात से हिम्मत ना हारना

ठोकर भी इंसान को चलना सिखाती है

"Happy Kick Day"



पत्थरों को चाहने की गलती की हमने

ठोकर तो लगेगी ही...

".....Happy Kick Day...."



अक्ल बादाम खाने से नहीं 

ठोकर लगने से आती है.

!! हैप्पी किक डे !!



नारी के चक्कर में भूलों मत यारी

लात मारेगी नारी तो याद आएगी यारी

मान लो हमारी बात बन जाओ ब्रह्मचारी

ये जानकारी जनहित में जारी,,.समझे प्रेम पुजारी !!

..हैप्पी किक डे..









!! हैप्पी किक डे !!








समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को,

वो हमें हर बार धोका देते है,

लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से,

जो उन्हें बार बार मौका देते हैं…!

' हैप्पी किक डे '



तेरी दोस्ती ने दिए सुकून इतना,

कि तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,

तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना,

कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे…!!!

.....हैप्पी किक डे....



अनजाने में दिल गँवा बैठे

इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे

उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी

जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे

हैप्पी किक डे



पल पल उसका साथ निभाते हम

एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम

समंदर के बिच में पहोच कर फरेब किया उसने

वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम

!! हैप्पी किक डे !!



दिल्लगी थी उसे हमसे मोहब्बत कब थी

महफ़िल-ए-गैर से उन्हें फुर्सत कब थी

हम थे मोहब्बत में लूट जाने के काबिल

उसके वादों में वो हक़ीक़त कब थी

..हैप्पी किक डे..



उसकी फितरत में बेवफाई इस कदर बसी थी

हम करते रहे वफा, वो धोखा देना नहीं भूला..

हैप्पी किक डे






No comments:

Post a Comment